A very embarrassing and insensitive incident of Telangana Police has come out. The video of this incident is becoming increasingly viral on social media and people are giving an angry response after seeing it. The matter belongs to Wednesday and took place in Sangareddy district of Telangana. A father is seen kicking a policeman.
तेलंगाना पुलिस का एक बेहद शर्मनाक और असंवेदनशील वाकया सामने आया है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मामला बुधवार का है और तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में हुआ है. एक पिता को पुलिसकर्मी लात मारता दिख रहा है.
#Telangana #TelanganaPolice #ViralVideo